Maharashtra

पुणे के नज़दीक पिसोली में नवनिर्मित जगदम्बा भवन में चिकित्सकों के लिए रिजुविनेटिंग मेडिकल माइंड्स विषय पर सम्मेलन हुआ…….जिसमें विहासा, कैड, डिवाइन मदर बेबी प्रोजेक्ट की जानकारी दी गयी…….इस सम्मेलन का शुभारंभ चिकित्सा प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक मेहता, संचेती हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. के. एच. संचेती, ए.एफ.एम.सी कॉलेज के डीन माधुरी कानीत्कर, डी. वाय. पाटिल मेडिकल कॉलेज के निदेशक अमरजीत सिंह, एच.वी देसाई आई हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा निदेशक मदन देशपांडे, आई.एम.ए के अध्यक्ष डॉ. संजय देवदर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस एक दिवसीय सम्मेलन में विहासा जोकि एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसके द्वारा चिकित्सकों में स्प्रीचुअल वैल्यूज़ को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जाता है…….जिसकी जानकारी डॉ. अशोक मेहता ने विस्तार से दी |
वहीं इस सम्मेलन में टॉक शो, पैनल डिसकशन, एक्सपीरियंश शेयरिंग का भी आयोजन किया गया था…..जिसमें जानकारों में महत्वपूर्ण जानकारीयां दी गयी।
शाम को सम्मेलन का समापन सत्र हुआ…….जिसमें चार सदस्यों की टीम ने भाग लेने आये चिकित्सकों के सभी सवालों के जवाब दिए…….साथ ही सभी से अपनी दिनचर्या में ईश्वरीय ज्ञान का अध्यन और राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करने की अपील की।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *