नेपाल के पोखरा में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में पश्चिम नेपाल की निदेशिका बीके परिणिता को नेपाल टेलिविज़न में प्रसारित होने वाले रिएल्टी शो गोल्डन आइडल सीज़न 5 में नेपाल गोल्डन आयडल से सम्मानित किया गया उन्हें यह सम्मान समाज के पुर्नउत्थान में किए जा रहें प्रयासों के लिए दिया गया जिसे फिज़िकल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर राम शरण बस्नेत ने प्रदान किया इसके साथ प्रदेश नं 4 की सांसद मीना गुरूड़, शिक्षाविद अलीआमा जोन, वरिष्ठ सौन्दर्यकर्मी चिनु गुरूड़, वरिष्ठ गायिका इटु जोजीज्यू को भी प्रदान किया गया।