नेपाल के सप्तरी, बोदे बरसॉई, कविलासा एवं फतेहपुर में तनाव मुक्त जीवन एवं सकारात्मक चिंतन और राजयोग से निर्विघ्न जीवन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आये वरिष्ठ योग प्रशिक्षक बीके भगवान ने आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि वर्तमान समय जो शारिरिक व मानसिक बीमारियॉ हो रही हैं उनका मूल कारण नकारात्मक विचार हैं यदि हम सर्व के प्रति शुभकामनायें रखें व नियमित राजयोग का अभ्यास करें तो निश्चित ही जीवन में सुख व शांति का अनुभव होने लगेगा।