Hathras

उत्तरप्रदेश, हाथरस के आनंदपुरी कालोनी एवं भगत सिंह पार्क में मेरा भारत – स्वच्छ भारत अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर स्थानीय सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके शांता, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन बीके अहसान सिंह, पूर्व सहकोषाधिकारी दाउदयाल अग्रवाल समेत संस्थान के सहयोगियों ने आसपास सफाई कर व पौधारोपण करके वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने का आह्वान किया।
जहॉ स्वच्छता है व वहॉ सम्पन्नता है और जहॉ सम्पन्नता है वहॉ सुख व शांति है, इसलिये हमें चाहिये कि हम बाहरी स्वच्छता के साथ-साथ आंतरिक स्वच्छता का भी ध्यान रखें, यदि हम सर्व के प्रति के शुभकामनायें रखें तो हमारी आंतरिक सफाई हो जायेगी और हम दुआओं के पात्र बन जायेंगे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *