पहली खबर है हरियाणा के कुरूक्षेत्र की जहॉ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शाश्वत यौगिक खेती विषय पर आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया इस दौरान माउंट आबू से आये ग्राम विकास प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके राजू, कृषि विशेषज्ञ डॉ. हरिओम, अमृतसर सबजोन प्रभारी बीके राज, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोज एवं राजयोग शिक्षिका बीके सुदर्शन समेत बड़ी संख्या में कृषि से जुड़े लोग उपस्थित थे।
शांतिधाम सेवाकेंद्र पर हुये इस कार्यक्रम में आचार्य देवव्रत ने कहा कि प्राकृतिक विधी से कृषि के प्रति जागरूक होने से किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा साथ ही बीके राजू ने खेती में योग के प्रयोग का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मौजूद जानकारो और बीके बहनों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए जैविक तथा योगिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया।