National opening of “God’s Wisdom for Peace & Happiness” in Kathmandu

गॉड्स विज़डम फॉर पीस एण्ड हैप्पीनेस विषय पर राष्ट्रीय शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन नेपाल के काठमांडू सेवाकेंद्र पर किया गया। इस भव्य समारोह के बीच उप प्रधानमत्री तथा शिक्षा मंत्री गोपाल मान श्रेष्ठ ने शिरकत की और कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज शांति और मानव उत्थान के लिए जो कार्य कर रहा है वो बहुत ही सराहनीय है और भविष्य में देश में समृद्धि और देशवासियों में सदभाव और एकता का सपना अवश्य साकार होगा ये मेरी शुभकामना है।

समारोह में समाजसेवी इंदिरा श्रेष्ठ ने सम्मान, स्नेह और समानता का भाव रखने का संदेश दिया और काठमांडू जोन की निदेशिका बीके राज ने बताया कि विश्व परिवर्तन की शुरूआत स्व परिवर्तन से ही होगी। अंत में नेपाल के उप प्रधानमंत्री और शिक्षामंत्री गोपाल मान श्रेष्ठ तथा समाजसेवी इंदिरा श्रेष्ठ को बीके राज ने शॉल ओढ़ाकर ईश्वरीय सौगात भेंट कर पुनः आने का निमंत्रण दिया।

इस मौके पर बीके रामसिंह, बीके अमृत, माउंट आबू से आए बीके संजय और भाई का नाम चाहिए समेत कई बीके सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से वातावरण में उर्जा का संचार कर दिया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *