मलेशिया में सबाह के कोटा किनाबालू में स्टेट गवर्मेंट के द्वारा हेल्दी थिंकिंग एक्ज़ीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज की ओर से लगाई गई एक्ज़ीबिशन में कोटाकिनाबालू के सेंटर कॉर्डिनेटर बीके मुरली ने सबाह के मुख्यमंत्री दातुक श्री मुसा अमन को ब्रह्माकुमारीज संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही हेल्दी थिंकिंग के बारे में बताया।