मुम्बई में जे.बी. नगर के लोक दर्शन स्थित सेवाकेंद्र की द्वितीय बर्षगॉठ के अवसर पर आध्यात्मिक स्नेह मिलन अंधेरी ईस्ट सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बीके प्रीति, बीके गीता, विले पार्ले सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बीके तपस्विनी, व्यपारी बीके हरीश एवं बीके लीला समेत कई लोग रहें उपस्थित बीके बहनों ने कहा कि परमात्म कार्य में सहयोगी बनने पर हमें अनेक लोगों की मिलती हैं दुआयें और जन्मांतर का जमा होता है भाग्य।