ब्रह्माकुमारीज संस्थान में पंजाब ज़ोन के निदेशक राजयोगी बीके अमीरचंद और जर्मनी की निदेशिका राजयोगिनी बीके सुदेश को लंदन में ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस ऑफ कॉमन में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया यह एक लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड है जो भारतीय मूल के लोगो द्वारा समाज के विभिन्न वर्गो में किए गए असाधारण कार्यो के लिए उन्हें प्रदान किया जाता है, यह अवार्ड सेरिमनी पिछले पांच सालों से संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित की जा रही है, बीके अमीरचंद और बीके सुदेश को यह अवार्ड हाउस ऑफ लार्डस की मेम्बर बरोनेस वर्मा, डिप्यूटी हाई कमिश्नर दिनेश पटनाईक ने प्रदान किया।
इस अवार्ड सेरेमनी में यूएसए, कैनेडा, यूके, इटली, इंडिया, स्पेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया समेत 17 देशो के हाई प्रोफाइल लोग मौजूद थे।