इंडोनेशिया में बाली की राजधानी देनपसार स्थित फोर स्टार होटल सदारा बुटीक बीच रिजॉर्ट में ब्रह्माकुमारीज से इंडोनेशिया की राष्ट्रीय संयोजिका बीके जानकी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था. इस मौके पर उन्होंने इनर एनर्जी मेनेजमेंट विषय पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया. इस इवेंट में होटल के जनरल मैनेजर अदा अयू राय समेत होटल और रिसोर्ट का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम के अंतिम चरण राजयोग का अभ्यास कराया गया वही आगे सभी प्रतिभागियों ने राजयोग सिखने और सात दिन का कोर्स करने की इच्छा जाहिर की. इस मौके पर सभीको अपने आशीर्वचनों से लाभान्वित करने के लिए बीके जानकी को सर्टिफिकेट भी दिया गया।