जर्मनी के बॉन में वैश्विक जलवायु युवा-सीओवाय 13 सम्मेलन का आयोजन हुआ यह सम्मेलन यू.एन.एफ.सी.सी.सी द्वारा आयोजित होती है इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 114 देशों के लगभग 1300 युवाओं समेत ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के युवा सदस्य शामिल हुए, इस सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं के कौशल को साझा करना, कनेक्ट करना और एक स्थायी समाज बनाने के लिए युवाओं को एक मंच देना है।