Discussion on “A New Mindset – Green Transition” at Leicester

अ न्यू माइंडसेट- ग्रीन ट्रांजिशन विषय पर यूके में लेस्टर के हार्मनी हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माउंट आबू से आए सोलार एनर्जी के एडवाइज़र गोलो पिल्ज़ ने बहुत ही सुंदर ढ़ग से बताया कि किस तरह से हमारे विचार आस पास की घटनाओं का निर्माण करते हैं।
बीके गोलो ने हाउ टू चेंज हैबिट्स एण्ड क्रिएट अ क्लाइमेट ऑफ होप विषय पर भी प्रकाश डाला व बताया कि किस तरह से इनर वर्ल्ड आउटर वर्ल्ड से कनेक्टेड है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी परिवर्तन की शुरूआत स्वयं से होती है
अंत में बीके गोलो पिल्ज़ ने सभी को प्रैक्टिकल मेडिटेशन कराया जिसके द्वारा उन्होंने आत्मा के सातों गुणों व शक्तियों की अनुभूति कराई और स्वयं में श्रेष्ठ बदलाव लाने की विधि राजयोग के माध्यम से सिखाई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *