13th world Hindi Day in Indonesia

इंडोनेशिया में बाली की राजधानी देनपसार के भारतीय वाणिज्य दूतावास में 13th world Hindi Day मनाया गया। इस मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का आयोजन द इंडियन कल्चरल सेंटर द्वारा किया गया था जिसमें ब्रह्माकुमारीज समेत कई स्प्रिचुअल लीडर्स और स्कूल के बच्चे इस इवेंट का हिस्सा बने।
इवेंट की शुरूआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्पीच से हुई जिसे आईसीसी के डायरेक्टर मनोहर पुरी द्वारा पढ़ा गया। भारतीय राजदूत आर ओ सुनील बाबा, ब्रहमाकुमारीज़ में इंडोनेशिया की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके जानकी, स्प्रीचुअल लीडर अगस इंद्र उदायना और आनंद कृष्णा, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर से देवा बेराथा, उषा मनोहर पुरी ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। हिंदू दिवस को प्रमोट करने का लक्ष्य हिंदी भाषा को बढ़ावा देना था। इसलिए भारतीय राजदूत ने हिंदी शिक्षक द्वारा निःशुल्क में हिंदी भाषा की शिक्षा देने की सहमति प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान स्प्रीचुअल लीडर आनंद कृष्णा ने मुलाकात की और गाडली मैसेज देते हुए शुभकामनाएं दी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *