मकर संक्रांति का पर्व पूरे भारत में धूमधाम के साथ मनाया गया। उत्तर भारत में लोग जहां मकर संक्रांति मनाते हैं तो वहीं केरल में पोंगल, असम में माघ बिहू और गुजरात में लोग उत्तरायन मनाते हैं। इस खास मौके पर सभी लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं व बधाईयां देते हैं इसी कड़ी में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में मकर संक्रान्ति का अलग ही रुप देखने को मिला।जहाँ पतंग तो उड़ाये गये लेकिन आध्यात्मिक रहस्यों के साथ, मकर संक्रांति पर संस्थान की कोषाध्यक्ष दादी ईशू,महासचिव बीके निर्वैर, जनसंपर्क व सूचना निदेशक बीके करूणा, शांतिवन की कार्यक्रमप्रबंधिका बीके मुन्नी, बीके मोहनसिंघल, महाराष्ट्र आंदप्रदेश और तेलंगाना ज़ोन की निदेशिका बीके संतोष ने बड़ी संख्या में उपस्थित संस्था से जुड़े लोगों का उमंग उत्साह बढ़ाया तथा बाह्य रूप से पतंग उड़ाने के साथ सभी को पुरूषार्थ में भी उमंग उत्साह के साथ उंची उड़ान भरने का संदेश दिया व मंकर संक्रांति का आध्यात्मिक रहस्य बताया।