विश्व मृदा दिवस एफ ए ओ अर्थात संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संस्थान द्वारा मिट्टी को समर्पित दुनिया भर में मनाया जाने वाला उत्सव है। इस अवसर पर विशेष मिट्टी का संरक्षण, संवर्धन का संकल्प लिया गया। इसी उपलक्ष्य में गुजरात में राजकोट के पंचशील सेवाकेंद्र पर भी विश्व मृदा दिवस मनाया गया जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजु ने मिट्टी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि रासायनिक तत्वों व कीटनाशकों का प्रयोग करके हमने धरती की उत्पादन शक्ति को कम कर दिया है अब हमारा कर्तव्य है कि हम परमात्म पिता की याद से शक्ति लेकर प्रकृति के पांचों तत्वों को दें जिससे इनकी क्षमता में वृद्धि हो साथ ही प्रकृति पति परमात्मा का वरदान, धरती मां का विशेष सम्मान करने की बात कही।.
इस मौके पर उन्होंने सभी से जैविक पदार्थों का प्रयोग कर धरती को शक्तिशाली बनाने का संकल्प कराया व कुछ नारे भी लगवायें जिसमें सभी ने स्वच्छ धरती बनाने का संकल्प लिया। अंत में सभी ने राजयोग के अभ्यास द्वारा मिट्टी को सकारात्मक वाइब्रेशन दिए और उसे आप-पास लगे पेड़ पौधों पर डाला।