गुजरात में राजकोट के पंचशील में भी रोड एक्सीडेंट में मारे गये लोगों को शांति प्रदान करने की शुभभावना को लेकर कार्यक्रम हुआ जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. अंजु एवं बी.के. किंजल ने जीवन को ईश्वर का उपहार बताते हुये कहा कि हमें स्वयं भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना है साथ ही दूसरों को भी इसके प्रति सचेत करना है।
इस अवसर पर बी.के. बहनों समेत संस्थान से जुड़े लोगों ने दुर्घटना के शिकार हुये लोगों को सुखमय जीवन प्राप्त हो ऐसे शुभ वाइबे्रशन वायुमंडल में फैलाये, इस अवसर पर बच्चों को एक्सीडेंट से बचने के उपाय बताये गये एवं ज्ञान वर्धक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रूचि से भाग लेकर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये।