ऐसे ही मंदसौर में सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. समिता एंव राजयोग के शिक्षिका बी.के. हेमलता समेत संस्थान से जुडे़ लोगो ने नगर में कैंडल मार्च निकाला जिसे सड़क परिवहन अधिकारी राकेश मोहन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया I इस मौके पर सभी ने दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों को आत्म शांति मिले इसके लिये राजयोग द्वारा चारों ओर प्रकम्पन फैलाये, मौके पर राकेश मोहन ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुये उनका पालन करने की अपील की।
सभी का जीवन दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहे इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये आयोजित किये गये इस कैंडल मार्च कार्यक्रम में पत्रकार संघ के सदस्य विपिन जोशी, भाजपा जिला महिला मोर्चा की बिंदु चंद्रे, जिला कुष्ठ समिती के मनोज पांडे, दशपुर जाग्रति मंच से आये सतेन्द्र सोम सहित नगर के गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित थे।