अब चलते हैं राजस्थान में जहां जोधपुर के चैपासनी हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित सेवाकेंद्र में जहां सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शील एवं संस्थान के सहयोगियों ने कैंडल्स जलाकर रोड एक्सीडेंट में मारे गये लोगों को नवजीवन मिलने की कामना की, कार्यक्रम में बी.के. शील ने कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिये मन का शांत एवं सजग होना आवश्यक है, इस दौरान बी.के. मीनू ने कामेंट्री द्वारा राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास कराया।