एम्लीफाइंग योर इनर पावर्स थीम पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन विशेष युवाओं के लिए पुणे के जगदंबा भवन सेवाकेंद्र और युवा प्रभाग द्वारा किया गया जिसमें पूर्व नेशनल चेंपियन और इंडिया टीम कोच प्रवीण देशपांड, मुंबई से बीके रीतु ने पॉवर ऑफ अटेंशन के बारे में सुंदर ढ़ंग से जानकारी दी।