आध्यात्मिकता अपनाओ-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाओ विषय पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन लोधी रोड सेवाकेंद्र द्वारा किया गया जिसमें दिल्ली एनसीआर के कई लोगों ने हिस्सा लिया…अपने वक्तव्य में तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पीयूष ने रोध प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के कई उपाय बताए वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरीजा, माउंट आबू से बीके चंदा तथा डॉ. नवीन डेंग ने भी अपने विचार रखे।