जो इंसान जैसा है उसे यदि हम वैसा ही स्वीकारते हैं तो हमारा जीवन बहुत सहज और सुंदर होता है कुछ ऐसे ही विचार पुणे के जगदंबा भवन मेडिटेशन एण्ड रिट्रीट सेंटर द्वारा आयोजित एम्प्लीफाइंग योर इनर पावर्स थीम के अंर्तगत पावर ऑफ एक्सेप्टेंस विषय पर संबोधित करते हुए बीके सुलभा ने संबोधित करते हुए व्यक्त किया हालांकि इस ऑनलाइन वेबिनार में माउंट आबू से मोटिवेशनल स्पीकर बीके शक्तिराज और सोशल इंटरप्रेन्योर प्रसाद पाटिल मुख्य वक्ता रहे जिनका स्वागत करते हुए और विषय की जानकारी देते हुए बीके सुलभा ने ये बात कही थी।