यदि किसी बिल्डिंग की फाउंडेशन ज्यादा मजबूत हो तो आंधी और तूफान का उस पर असर नहीं पड़ता है इसी तरह यदि हमारे जीवन का फाउंडेशन अर्थात मन स्ट्रॉंग होगा तो बाहर से परिस्थिति कितनी ही हलचल वाली क्यों न हो हम अशांत नहीं होंगे और हमारी कार्यक्षमता भी प्रभावित नहीं होगी, राजयोग द्वारा लोगों को कैसे ये सभी लाभ मिल सकें इस लक्ष्य के साथ राजस्थान के बालोतरा सेवाकेंद्र एवं वैज्ञानिक तथा अभियंता प्रभाग द्वारा योग कर्म सु कौशलम विषय पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया।
अभियंताओं के लिए विशेष रूप से आयोजित सेमिनार में प्रभाग के अध्यक्ष बीके मोहन सिंघल, समेत अनेक वैज्ञानिकों ने राजयोग का जीवन में क्या सकारात्मक प्रभाव पड़ता है इस पर प्रकाश डाला, साथ ही राजयोग से जीवन में आए सकारात्मक बदलाव की भी जानकारी दी। वहीं बालोतरा सेवाकेंद्र प्रभारी उमा, जालौर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रंजू ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे और दर्शकों से राजयोग को दिनचर्या में शामिल करने का आहवान किया।