युवाओं में छुपी हुए प्रतिभा को निखारने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान और माउंट आबू के रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम द्वारा मुंबई के शांताक्रूज वेस्ट में ‘तरंग डिजिटल गायन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बतौर जज प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर कविता सेठ, संगीतकार इंद्रजीत बावरा, सनी बावरा, फीवर 104 एफ.एम के आर.जे करन सिंह, समेत रेडियो मधुबन के प्रमुख बीके यशवंत, शांताक्रूज सबजोन प्रभारी बीके मीरा, रेडियो मधुबन के आर.जे रमेश मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मुक्तानंद पीस पार्क में आयोजित इस प्रतियोगिता में युवाओं ने अपने गायन का प्रदर्शन किया जिसके आधार पर फाइनल फिनाले के लिए प्रतिभागियों का चयन हुआ। इस दौरान कविता सेठ ने संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू में हुए अपने अनुभवों को सभी के साथा साझा किया। वहीं बीके मीरा ने सभी राजयोग का अभ्यास कराया।