ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के युवा प्रभाग द्वारा विशेष रुप से डिज़ाईन की गई बस के माध्यम से एक राष्ट्रीय अभियान – मेरा भारत स्वर्णिम भारत का आयोजन किया जा रहा है। यह बस भारत के सभी छोटे गांवों और बड़े शहरों में यात्रा करेगी। जिसका शुभारम्भ 12 अगस्त 2017 यानि इंटरनेश्नल यूथ डे पर किया जाएगा।
इस अभियान का पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम मुम्बई में घाटकोपर के ओम् निवास में आयोजित किया गया। जिसमें मुम्बई से सैकड़ों की संख्या में युवा भाईयों और बहनों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ युवा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके चंद्रिका, बीके कमलेश, माउण्ट आबू से युवा प्रभाग के वरिष्ठ सदस्य बीके जीतू ने किया।
कार्यक्रम में विर्ले पार्ले सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके योगिनी ने युवाओं में बल भरा तथा अपने अनुभवों से सभी को लाभान्वित किया। इसके बाद शहर में प्रतिभागितयों द्वारा रैली भी निकाली गई।