विश्व शांति के लिए दिल्ली में सामूहिक ध्यान साधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन हरिनगर श्याम बाबा खटु वाले स्टेडियम में किया गया, जहाँ मिनिस्ट्री ऑफ़ आयुष– सी.सी.आर.वाई.एन के निदेशक डॉ ईश्वर एन आचार्य, आल टाइम्स ज़ोन के चीफ एडिटर आशीष जैन, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, हरि नगर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके शुक्ला मुख्य रुप से उपस्थित हुई।
इस दौरान डॉ ईश्वर एन आचार्य ने कहा कि आयुष मंत्रालय लोगों में जागरुकता लाने के लिए योग पर शिक्षित करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन ब्रह्माकुमारीज़ का प्रयास राजयोग के माध्यम से लोगों को तन के साथ–साथ मानसिक रुप से स्वस्थ बना रहा है।
कार्यक्रम में दिल्ली ज़ोन से हज़ारों की संख्या में लोगों ने सामूहिक राजयोग का अभ्यास किया और पूरे विश्व में शांति के प्रकम्पन फैलाएं। इसके बाद सभी को शारीरिक योगाभ्यास भी कराया गया, ताकि मन और तन दोनों स्वस्थ रह सकें।