राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय पांडव भवन का अवलोकन करने पहुंचे उनके साथ जयपुर सबज़ोन प्रभारी बीके सुषमा, धार्मिक प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके मनोरमा, जयपुर के वैशाली नगर सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके चंद्रकला भी थी अवलोकन के दौरान उनकी मुलाकात वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शीलू, बीके सुरेंद्र, बीके शशिकांत, ग्राम विकास प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सुमंत से हुई बीके सुमंत ने प्रभाग द्वारा ग्रामिण क्षेत्र में की जा रही सेवाओं से अवगत कराया अंत में कुछ देर के लिए मेडिटेशन रूम में गहन शांति की अनुभूति भी की।