महाराष्ट्र के अकोला सेवाकेंद्र द्वारा स्मार्ट माईंड फॉर स्मार्ट किड्स विषय पर फ्री समर कैंप का आयोजन, नगरसेविका मनीषा भंसाली, डॉ अरूण भागवत, डॉ कल्पना भागवत, किर्ती नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूक्मिणी, मल्कापुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अर्चना, बीके वर्षा ने दीप जलाकर किया शुभारंभ।
गजानन वाटिका में पांच दिन के लिये आयोजित किए गये इस कैंप में खेल- खेल में योगा, क्रिएटिव क्राफ्ट, एकाग्रता कैसे बढ़ाये, राजयोग मेडीटेशन, आंतरिक गुणों का विकास एवं मनोबल का विकास आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और बच्चों को शारिरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से सबल बनाने का किया प्रयास।