गुजरात में अहवा के एस. टी. डीपोर्ट में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन, ब्रहमाकुमारीज़ से आमंत्रित स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ईना ने कहा कि मन और बुद्धि की एकाग्रता से हम कभी दुर्घटनाओं के शिकार नहीं हो सकते हैं, इसके साथ ही उन्होंने जीवन में सभी लोगों का सहयोग कर दुआओं का बल अर्जित करने की दी सलाह। इस कार्यशाला में उन्होंने सभी ड्राइवर्स के लिये स्वयं को और यात्रियों को सदा सुरक्षित रखने की कराई प्रतिज्ञा।