बिहार के मुजफ्फरनगर में बारह ज्योतिर्लिंगम् एवं सहज राजयोग दर्शन मेले का आयोजन, नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों समेत अनेक लोगों ने किया अवलोकन, मोतीपुर सेवाकेंद्र द्वारा लगाए गये इस मेले में भारत के अनेक स्थानों पर विराजमान भगवान शिव के विभिन्न ज्योतिलिंग के दर्शन कराये गये थे एवं उनका आध्यात्मिक महत्व भी बताया गया था।
इस दौरान बीके सदस्यों ने आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी द्वारा आत्मा के मूल स्वरूप की पहचान दी और परमपिता परमात्मा शिव द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग से क्या – क्या लाभ होते हैं इससे भी कराया अवगत।