मुंबई के विलेपार्ले सेवाकेंद्र की 40वीं वर्षगांठ भी भव्य रूप से मनाई गई। इस खुशी के मौके पर एकाल मॉडल वर्ल्ड स्कूल के ऑडिटोरिम में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्डियोलाँजिस्ट डॉ. विवेक मेहन, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके योगिनी, सांताकू्रज सेवाकेंद्र की संचालिका बीके मीरा, बीके कमलेश, बीके अंसुला और बीके दीपा ने कैंडल लाइटिंग कर कार्यक्रम का आगाज किया और अपने दिल के उद्गार व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति दी तथा मौके पर मौजूद अतिथियों ने भी इस समारोह का आनंद लेते हुए ईश्वरीय सेवाओं की सफलता के 40 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी खुशी जाहिर की…इस समारोह में अनेक सेवाकेंद्रों से आए बड़ी संख्या बीके सदस्यों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और ईश्वरीय सेवाओं के अनुभवों को साझा किया।
अंत में सभी वरिष्ठ सदस्यों ने केक काटकर बधाईयां दी व आए हुए विशिष्ट लोगों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।