अब खबर है गुरूग्राम के ओमशांति रीट्रीट सेंटर से जहां युवाओं के लिये यूथ रीट्रट का आयोजन किया गया जिसमें ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, पालम विहार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उर्मिल, राजयोग शिक्षक बीके योगप्पा एवं अनेक स्थानों से आये युवा मुख्य रूप से उपस्थित थे, इस रीट्रीट में बीके आशा ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि जिनके अंदर एवन क्वालिटी के संस्कार होगें वह हर बात को अच्छे तरीके से फालो करेगें, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमें कोई न कोई कर्मणा सेवा की जिम्मेवारी जरूर लेनी चाहिये।
इस दौरान राजयोग शिक्षिका बीके उर्मिल ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिये एक्युरेट डिसीजन लेने पड़ते हैं और इसके लिये पवित्र बुद्धि चाहिये होती है, वहीं बीके योगप्पा ने अपने ईश्वरीय जीवन में हुये अनुभवों से सभी युवाओं को लाभांवित किया।
इस मौके पर युवाओं ने भी अपने अनुभव साझा किये व अंत में बीके आशा ने उन्हें टोली व ब्लैंसिंग कार्ड वितरित किये।