मुम्बई के मलाड में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर उपनगरीय निदान एवं स्थानीय ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र द्वारा फ्री मेडीकल हेल्दी केम्प लगाया गया जिसमें फिल्म एक्टर अनस राशिद, ऑर्थोपेडिक डॉक्टर दिलीप पांचाल, बोरीवली सबजोन प्रभारी बीके दिव्या, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुंती एवं अन्य डॉक्टर्स मुख्य रूप से मौजूद थे।
लिर्बटी गार्डन में आयोजित किये गये इस कैम्प में अनेक लोगों के कोलेस्ट्रोल एवं ब्लड प्रेशर की जॉच कर उचित परामर्श दिया गया इस मौके पर बीके कुंती ने राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि हम राजयोग के अभ्यास से ब्लड प्रेशर, तनाव एवं एसिडी को भी कंट्रोल कर सकते हैं, वहीं अनस राशिद ने भी शिविर का लाभ लिया अंत में बीके बहनों ने राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास कराया और इसके नियमित अभ्यास करने की सलाह दी।