गुजरात के मालिया हाटीना में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अस्सी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विश्व परिवर्तन के लिये परमात्म ज्ञान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ अफ्रीका से आये रिजवान आदितिया फाउॅडेशन के चेयरमेन रिजवान आडतिया, भारतीय जन विज्ञान के चेयरमेन जयंत पंडया, जूनागढ़ से आये सत्यम सेवा युवक मंडल के प्रमुख मनसुख वाजा, भारतीय ग्राम विकास परिषद के सदस्य महेंद्र गॉधी, राष्ट्र उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विशिष्ट लोगों एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूपा सहित अन्य बीके सदस्यों ने दीप जलाकर किया ।
डायमंड पेलेस में मनाये गये इस वार्षिकोत्सव के अवसर पर सौराष्ट्र की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया था जिसमें बीके रूपा ने राष्ट्र उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सम्मानीय सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटों भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर रिजवान आडतिया ने अपने मनोभावों को व्यक्त करते हुये कहा कि इस सम्मान से हमारा उत्साह बढ़ा है। वहीं जयंत पंडया ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह विश्व का पहला संगठन है। जिसका संचालन महिलाओं के द्वारा हो रहा है। इस मौके पर बीके सदस्यों सहित कई लोग उपस्थित थे।