कहा जाता है डाक्टर्स और नर्सभगवान के रूप हैं। एक मरीज स्वस्थ होने के लिये डाक्टर की हर बात को मानता है। अब यदि डाक्टर्स व नर्सेस को आध्यात्मिक ज्ञान दे दिया जाये तो वह दवा के साथ – दुआ देने का कार्य भी करने लगेंगे जिससे रोगी जल्दी स्वस्थ हो जाए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये वेस्ट बंगाल के वर्धमान मेडिकल कॉलेज में इज़ी मेडिटेशन फार बिज़ी डॉक्टर्स विषय पर कार्यशालाका आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके रूमा ने कहा कि डाक्टर्स के विचारों का प्रभाव अनेकों पर पड़ता है, इसलिये डाक्टर्स के विचार सकारात्मक एवं शक्तिशाली होने चाहिये।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, सुप्रीटेंडेंट तथा नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट व अन्य स्टॉफ मौजूद था।