वडोदरा के चापड़ गांव में संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ गांव के सरपंच जगदीश पटेल, काशीबा फार्म के ओनर हर्षद पटेल, बिज़नेसमैन प्रवीण पटेल तथा जिग्नेश पटले, अटलादरा सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अरुणा, चापड़ उपसेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अर्पिता, बीक चिमन ने किया।
गीत और संगीत मनोरंजन के ऐसे माध्यम हैं जिनके द्वारा व्यक्ति कुछ समय के लिये तनाव,गुस्सा, उदासी एवं गम को भूलकर एक सुखमय एवं आनंदकारी अवस्था का अनुभव करने लगता है। इसी बात को ध्यान में रखते लोगों को तनाव से मुक्त करने एवं उनका आध्यात्मिक मनोरंजन करने के लिए वडोदराअटलादरा के उपसेवाकेन्द्र पर संगीत संध्या आयोजित की गई। जिसमें बीके हंसा ने आध्यात्मिक एवं शिक्षाप्रद गीतों के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया एवं इस पुरानी दुनिया से प्रीत न रख परमात्मा पिता से सर्व संबंध जोड़ने की बात कही।