गुजरात के राजकोट में गुजरात स्थापना दिवस एवं सकाश ग्रुप सदस्यों के लिये पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सबजोन प्रभारी बीके भारती, रविरत्ना पार्क सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नलिनी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजु एवं स्थानीय सेवाकेंद्र की बीके बहनों समेत सेवाकेंद्र पर आने वाले लोग मौजूद थे।
सकाश ग्रुप के सदस्य राजयोग का अभ्यास कर वातावरण में शांति और शक्ति के प्रकम्पन फैलाते हैं जिससे चारों ओर की दुखी और अशांत आत्माओं को शांति की अनुभूति हो, इस कार्यक्रम में बीके बहनों ने अपने विचार व्यक्त किये और विपरीत परिस्थितियों में मनोबल को मजबूत बनाने के लिये निरंतर परमात्मा की याद में रहने की बात कही।