एक सुखी परिवार को यदि परिभाषित करें तो कहते हैं कि सुखी और खुशहाल परिवार बनाने के लिए ट्रस्ट, एक्सैप्टेंस, लव, म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग, यूनिटी, ऐडजस्टमेंट, शेयर एण्ड केयर जैसे मूल्यों का होना ज़रूरी है इसलिए सभी परिवार सुखी परिवार कैसे बनें इस पर विशेष रूप से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से माइ फैमिली अ सर्कल ऑफ स्ट्रेंथ विषय पर ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग और गोवा के पणजी सेवाकेंद्र द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर पणजी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शोभा, पुणे में मीरा सोसायटी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नलिनी और भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने विषय पर अपने विचार रखे।