महाराष्ट्र के राहुरी.. जहां सर्व शासकीय कोविड सेंटर में ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा अन्न दान की सेवा प्रदान कर ज़रूरमंदों की मदद करने का प्रयास किया गया सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नंदा के संकल्पों और संस्था से जुड़े स्थानीय लोगों के सहयोग से राहुरी कृषि विद्यापीठ और देवलाली प्रवारा तथा सहारा मंगल कार्यालय जैसे कोविड सेंटर में 200 से भी अधिक मरीज़ों को शुद्ध, सात्विक आहार बांटकर शासन की मदद करने का प्रयास किया गया तथा मरीज़ों का मनोबल बढ़ाते हुए राजयोग द्वारा ईश्वरीय शक्ति लेने का आहवान कर जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की मंगल कामना की।