Mount Abu, Rajasthan

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का फेमस और जनोपयोगी रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन 90.4 एफएम द्वारा तरंग डिजीटल सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 3 ओपन राउंड ऑडिशन लिए गए इसमें पहले ग्रुप में 6 से 20 वर्ष, दूसरे ग्रुप में 21 से 39 वर्ष और तीसरे ग्रुप में 40 से अधिक वर्ष के लोगों को शामिल किया गया था इसके बाद चुने हुए कलाकारों का 3 चरण में फिनाले और ग्रैंड फिनाले का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रैंड फिनाले के राउंड में विजेताओं को चुनकर उन्हें डिजिटल सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया तथा पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी भेजी गई।
इस प्रतियोगिता के संयोजक बीके आरजे रमेश रहे तथा निर्णायक के तौर पर गुजराती फोक सिंगर विक्रम गंधवी, क्लासिकल सिंगर प्रफुल अहीर और संतोष मोरे ने तीनों ग्रुप के प्रभागियों की प्रतिभा देखकर विजेताओं का चयन किया और उन्हें अपने संगीत में किस सुधार की आवश्यकता है उस पर भी ध्यान खिंचवाया।