राजस्थान में चलाये जा रहे किसान सशक्तिकरण अभियान के सादुल शहर पहुचने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कृषि विस्तार एवं आत्मा परियोजना के सहायक निदेशक गुरूमुख सिंह, कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके माधवी, चूरू सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुमन, अहमदाबाद से बीके गिरिश समेत अनेक लोगो ने दीप जलाकर किया।
किसानों में शाश्वत यौगिक और जैविक खेती के प्रति रूझान बड़ाने के प्रति आयोजित किए इस कार्यक्रम में अभियान यात्रि बीके गिरीश ने सभी को शाश्वत यौगित से अवगत कराया साथ ही किसानों को व्यसनो के सेवन से बढ़ रही बिमारीयों से सचेत करने के लिए बीके बहनों ने व्यसनों से होने वाले दुष्परिणामों की तरफ ध्यान खिचंवाया वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरूमुख सिंह ने अभियान को सहयोग करने का आश्वासन दिया।