सकारात्मक चिंतन तनाव मुक्त जीवन विषय के अंतर्गत राजस्थान के धौलपुर में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसे मुख्य वक्ता के तौर पर मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान् ने संबोधित किया इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अम्बिका, वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार प्रदीप शर्मा, डॉ. गजेन्द्र सिंह समेत अन्य अतिथि अभी मौजूद रहे। सकारात्मक सोच से आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्मविश्वास से कुछ कर गुजरने का साहस पैदा होता है, इसी साहस से उत्पन्न बल से व्यक्ति कठिन से कठिन समस्या को सुलझा लेता है।