म.प्र के रीवा स्थित शांति धाम झिरिया सेवाकेंद्र पर विश्व सांकेतिक भाषा दिवस पर एक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख अतिथियीं में जिला कलेक्टर इलैयाराजा, सुभाष कुमार शर्मा, दीपशिखा श्रीवास्तव, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष एके खान, लक्ष्मी एजुकेशन सोसाइटी से सोनाली श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोक उपस्थित रहे। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नम्रता एवं बीके प्रकाश ने अवसर पर सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की एवं विषय पर विचार रखे।
अन्तर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पहली बार 2018 में बधिरों के अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह के हिस्से के रूप में मनाया गया था, यह दिन सांकेतिक भाषाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सांकेतिक भाषाओं की स्थिति को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है, 2021 के अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस का विषय रहा ‘हम मानवाधिकारों के लिए हस्ताक्षर करते हैं।