मुम्बई के मीरा रोड सेवाकेंद्र पर क्रिसमस एवं नया साल बड़े ही आध्यात्मिक ढंग से मनाया गया। इस मौके पर बीके बहनों ने फरिश्ते बनकर सभी को स्नेह मयी दृष्टि दी और परमात्मा शिव पिता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस दौरान बीके बहनों एवं संस्थान से जुड़े लोगों ने सुबह चार बजे से ही राजयोग का अभ्यास कर वातावरण को शक्तिशाली बनाया था। यह दृश्य ऐसा लग रहा था मानो आकाश से अल्लाह के दूत धरती पर उतर आये हैं और चारों ओर पवित्रता, शांति, सौहार्द एवं खुशी का संदेश दे रहे हैं। वहीं सांता क्लास ने सभी को टाफियां बांटकर सभी को खुश किया।
इससे पूर्व सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रंजन ने निर्देशन में ओम शांति चौक तक शांति यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी ने पंद्रह मिनिट तक सर्वशक्तिमान परमात्मा शिव पिता की याद में रहकर, विश्व में शांति और शक्ति की किरणें फैलाईं, मौके पर बीके रंजन ने शिवपिता का संदेश देते हुए कहा कि यह स्थान अज्ञान नींद में सो रहे लोगों को जगाने के निमित्त बनेगा।