भीलवाड़ा के विजय सिंह पथिक नगर स्थित ओम् शांति सभागार में लायंस क्लब रूबी की महिला सदस्यों के लिए ‘जीवन जीने की कला’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें डॉ. आर.एस. श्रोतिय ने अष्टांग योग पर प्रकाश डालते हुए मनसिक रूप से मजबूत बनने के लिए प्रतिदिन राजयोग मेडिटेशन करने की सलाह दी अंत में बीके इंद्रा ने राजयोग का अभ्यास भी कराया।