यूपी हाथरस के आनन्दपुरी कॉलोनी में विजय दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिक एवं स्थानीय सेवाकेन्द्र के ट्रस्टी बीके कैप्टन अहसान सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मौजूद.. विंग कमाण्डर एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी प्रमोद कुमार, कैप्टन राजेन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर रामवीर सिंह, रनवीर सिंह यादव सहित कई पूर्व सैनिक अधिकारियों द्वारा कैप्टन अहसान सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानि किया गया।
कार्यक्रम में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शान्ता ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान का परिचय देते हुए सभी को सेवाओं की जानकारी दी। वहीं मौजूद सेना अधिकारियों ने भी अपनी खुशी व्यक्त की। आपको बता दें बीके कैप्टन अहसान सिंह 1962 में भारत चीन युद्ध, 1965 और 1971 में भारत पाकिस्तान जंग में शामिल थे।