गिरावट की ओर जाती मानवता को संबल देने के लिए जगतनियंता परमात्मा ही एकमात्र सहारा है। सर्व धर्मों से ऊपर मानवता के धर्म को अपनाकर इन्ही बातों को स्पष्ट करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के धार्मिक सेवा प्रभाग एवं पुणे स्थित जगदम्बा भवन द्वारा स्वधर्मे स्थित परधर्मों भयावह इस थीम के अंतर्गत ऑनलाइन संत समागम आयोजित किया गया इस संत समागम में मुख्य अतिथियों में करवीर स्थित श्री शंकराचार्य पीठ के पीठाधीश विद्यानृसिंहभारतीजी, पाटण स्थित धारेश्वर मठ के मठाधिपती डॉ. नीलकंठ शिवाचार्य महास्वामीजी, पुणे के वारकरी कीर्तनकार डॉ. रामचंद्र देखणे महाराज एवं आळंदी से संस्कृत ग्रंथ अध्यापक डॉ. नारायण जाधव महाराज ने अपने विचार रखे कार्यक्रम में आगे धार्मिक प्रभाग मुख्यालय संयोजक बीके रामनाथ, पुणे स्थित जगदम्बा भवन की संचालीका बीके सुनंदा एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके दशरथ ने भी विषय के तहत अपने उदगार व्यक्त किए।