मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान के तहत निकाली गई चित्र प्रदर्शनी बस और युवा प्रभाग से जुड़े बी.के. सदस्यों के मुंबई के भायंदर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। जहां सभी यात्रियों का सम्मान किया गया उसके बाद अनेक स्थानों पर जाकर चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को लाभान्वित किया।
ये बस यात्रा भायंदर स्टेशन, संजीवनी क्लासेज, एस एम कॉलेज, अमरज्योति तथा मदर टेरेसा स्कूल, भायंदर चोपाटी समेत अनेक स्थानों पर निकाली गई जहां बी.के. सदस्यों ने बच्चों व युवाओं के अंदर मानवीय मूल्य व स्वच्छता के गुणों को धारण करने का आहवान किया और राजयोग को उनके जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने में मददगार बताया।
कार्यक्रम के दौरान अभिनव और एस एन कॉलेज के ट्रस्टी ने संस्थान के कार्यों को सराहा व अन्य क्षेत्रों में तमाम अधिकारियों ने इस प्रयास की जमकर सराहना की। इस बस यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र बस यात्रियों में से ऑस्ट्रिया देश से एक बी.के. सदस्य व अन्य स्थानीय सदस्यों द्वारा दिए गए विभिन्न विषयों पर प्रवचन थे जो युवाओं को नशामुक्त बनने के साथ ही स्वच्छ व स्वर्णिम भारत बनाने का संदेश दे रहे थे।