आबूरोड में देलदर के माटवा तालाब पर बीके सदस्यों ने लगाए 50 से भी अधिक पौधे, सरपंच गंगाराम, उपसरपंच भरत रावल, ठाकुर महेंद्र सिंह देवड़ा समेत अनेक विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में बीके सदस्यों ने बड़, पीपल, नीम, गुलर, पीपली समेत अनेक प्रकार के पौधों को रोपा, गांववासियों ने माना आभार।