Mon. Oct 2nd, 2023

कर्नाटक के गुलबर्गा सेवाकेंद्र पर आध्यात्म और प्रकृति का सुंदर समन्वय विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस कमिश्नर एन सतीश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखना अच्छा कार्य है परंतु इसे आध्यात्म से जोड़ना और लोकोपयोगी बनाना बहुत ही सुंदर कार्य है जो बीके बहनों ने यहां अमृत सरोवर में किया है वहीं गोवा में प्लांटेशन के साथ ही टेरेस गार्डनिंग प्रोग्राम का आयोजित किया गया जिसमें एल्डोना के विधायक ग्लेन टिक्लो डिसूज़ा, पर्यावरण अधिकारी डॉ दीपक गायतोंडे, कृषि विकास अधिकारी रघुनाथ देसाई ज़ोन प्रभारी बीके शोभा समेत अनेक अतिथि शामिल हुए, इस अवसर पर उस्कई ग्राम पंचायत में जैव विविधता कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया इसके अलावा यूपी के हाथरस में यौगिक होम गार्डन के प्रदर्शन के उद्देश्य से बीके सदस्यों ने मिट्टी के बर्तनों में पौधे लगाए जिसमें नगर पार्षद आशीष शर्मा समेत अनेक अतिथियों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की अगली तस्वीर पड़ोसी देश नेपाल की है जहां बीरगंज सेवाकेंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में सबज़ोन निदेशिका बीके रविना के साथ कई विशिष्ठ लोगों ने पौधारोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *