कर्नाटक के गुलबर्गा सेवाकेंद्र पर आध्यात्म और प्रकृति का सुंदर समन्वय विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस कमिश्नर एन सतीश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखना अच्छा कार्य है परंतु इसे आध्यात्म से जोड़ना और लोकोपयोगी बनाना बहुत ही सुंदर कार्य है जो बीके बहनों ने यहां अमृत सरोवर में किया है वहीं गोवा में प्लांटेशन के साथ ही टेरेस गार्डनिंग प्रोग्राम का आयोजित किया गया जिसमें एल्डोना के विधायक ग्लेन टिक्लो डिसूज़ा, पर्यावरण अधिकारी डॉ दीपक गायतोंडे, कृषि विकास अधिकारी रघुनाथ देसाई ज़ोन प्रभारी बीके शोभा समेत अनेक अतिथि शामिल हुए, इस अवसर पर उस्कई ग्राम पंचायत में जैव विविधता कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया इसके अलावा यूपी के हाथरस में यौगिक होम गार्डन के प्रदर्शन के उद्देश्य से बीके सदस्यों ने मिट्टी के बर्तनों में पौधे लगाए जिसमें नगर पार्षद आशीष शर्मा समेत अनेक अतिथियों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की अगली तस्वीर पड़ोसी देश नेपाल की है जहां बीरगंज सेवाकेंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में सबज़ोन निदेशिका बीके रविना के साथ कई विशिष्ठ लोगों ने पौधारोपण किया।