Abu Road, Rajasthan

आबूरोड में देलदर के माटवा तालाब पर बीके सदस्यों ने लगाए 50 से भी अधिक पौधे, सरपंच गंगाराम, उपसरपंच भरत रावल, ठाकुर महेंद्र सिंह देवड़ा समेत अनेक विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में बीके सदस्यों ने बड़, पीपल, नीम, गुलर, पीपली समेत अनेक प्रकार के पौधों को रोपा, गांववासियों ने माना आभार।